मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के बेलड़ा गांव में पंजाब पुलिस की अचानक हुई छापेमारी से इलाके में खलबली मच गई। पुलिस टीम ने गांव के एक मेडिकल स्टोर को जांच के बाद सील कर दिया। बताया जा रहा है कि मामला प्रतिबंधित दवाओं के बड़े पैमाने पर खरीदे जाने से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार, पंजाब के होशियारपुर जिले की नारकोटिक्स टीम बेलड़ा गांव पहुंची और यहां स्थित भारत मेडिकल एजेंसी के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो मेडिकल स्टोर बंद मिला। करीब कई घंटों तक इंतजार करने के बाद टीम ने दुकान पर सील लगा दी। फिलहाल पंजाब पुलिस ने इस कार्रवाई से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा करने से परहेज किया है।
स्थानीय सूत्रों का दावा है कि स्टोर संचालक ने ट्रामाडोल इंजेक्शन की भारी मात्रा में खरीद की थी। डॉक्टरों के अनुसार ट्रामाडोल एक तेज़ दर्दनिवारक इंजेक्शन है, जिसका दुरुपयोग नशे के तौर पर भी किया जा सकता है।
छापेमारी की भनक लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। कार्रवाई के बारे में स्पष्ट जानकारी न मिलने से लोग नाराज़ दिखाई दिए। जब इस मामले में सीएमओ सुनील तेवतिया से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके पास इस संबंध में कोई सूचना नहीं है, जल्द ही तथ्यों की जांच कर उचित कदम उठाए जाएंगे।