मुजफ्फरनगर। शहर के व्यस्ततम भगतसिंह रोड पर बढ़ते जाम से राहत दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। कई दुकानों के बाहर सड़क तक फैलाए गए सामान को हटवाया गया और व्यापारियों को दोबारा ऐसी स्थिति न बनाने की सख्त चेतावनी दी गई।

ट्रैफिक टीआई राकेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ शिव चौक से हनुमान चौक तक पहुंचे, जहां कई दुकानदारों ने फुटपाथ और सड़क पर कब्जा कर रखा था। पुलिस ने मौके पर अनावश्यक सामान हटवाया और व्यापारियों को बताया कि इसी वजह से क्षेत्र में अक्सर जाम की समस्या बढ़ जाती है।

कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने तुरंत सामान अंदर समेट लिया, जबकि कई को पुलिस ने समझाकर हटवाया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो नगरपालिका की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की जाएगी और सामान जब्त करने के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।

ट्रैफिक टीआई ने कहा कि शहर को जाम से मुक्त करने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।