मुजफ्फरनगर। गांव खरड़ स्थित एक निजी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अचानक परिसर में घुस आया और शिक्षकों व छात्राओं पर लाठियों से हमला कर दिया। घटना के दौरान मौजूद अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा तो आरोपी धमकियां देता हुआ भाग निकला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शामली जिले के रहने वाले रविंद्र कुमार पुंडीर ने फुगाना थाने में दी गई तहरीर में बताया कि गांव खरड़ के रहने वाले विनय उर्फ बुगला ने गौड़ ग्रेस अकादमी में जाकर कक्षा पाँच में पढ़ा रहे शिक्षक राहुल सहगल पर अचानक हमला कर दिया। इसके बाद वही लाठी लेकर उसने कक्षा में मौजूद छात्राओं अन्नु, अनन्या और कामिनी पर भी वार किए।

हंगामा सुनकर रविंद्र मौके पर पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया। इसी दौरान कार्यालय से बाहर आईं प्रधानाचार्य सीमा पुंडीर पर भी विनय ने प्रहार कर दिया। अचानक हुए हमले से स्कूल के वातावरण में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। स्टाफ ने किसी तरह आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह धमकाते हुए मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही फुगाना थानाध्यक्ष विजय कुमार पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। रविंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।