मुजफ्फरनगर। शुक्रवार शाम से सोशल मीडिया पर मीरापुर थाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। क्लिप में एक युवक थाने के मुख्य द्वार से बाहर निकलते समय भरी शैली में “कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे” जैसा संवाद बोलता दिखाई दे रहा है।
थाने परिसर के भीतर बनी इस रील ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने इसकी गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और इसमें नजर आ रहे युवक के साथ-साथ वीडियो बनाने वाले की भी तलाश की जा रही है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि सामने आया युवक सिकंदरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस उसकी लोकेशन का सुराग लगाकर गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है।
मीरापुर थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।