सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानें ताजा रेट और बचत का मौका!

देश के वायदा बाजार के बाद अब दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लगातार पांच दिनों की तेजी के बाद अब सोना रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया है, जबकि चांदी की कीमतों में चार महीनों की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है।

दिल्ली में सोना हुआ सस्ता

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के चलते दिल्ली में सोने की कीमत 1,350 रुपये गिरकर 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। इससे पहले गुरुवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 1,350 रुपये की गिरावट के साथ 92,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता और अमेरिकी बाजार में बदलाव के कारण सोने की कीमतों में यह गिरावट आई है।

चांदी 5,000 रुपये सस्ती

चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट आई है। यह 5,000 रुपये टूटकर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी। बीते तीन दिनों में चांदी 6,500 रुपये सस्ती हो चुकी है।

कमोडिटी विशेषज्ञों के अनुसार, सोने और चांदी की कीमतों में यह गिरावट वैश्विक बाजार में बिकवाली के कारण हुई है। अमेरिकी बाजार में अस्थिरता और व्यापारिक नीतियों के कारण निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

वायदा बाजार में भी गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। शाम 7:05 बजे, सोना 671 रुपये गिरकर 89,386 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दिनभर के कारोबार में सोने की कीमत 89,150 रुपये तक लुढ़क गई थी।

वहीं, चांदी की कीमतों में 3,419 रुपये की गिरावट आई और यह 90,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 3,542 रुपये टूटकर 90,857 रुपये प्रति किलोग्राम पर भी पहुंच गई थी।

विशेषज्ञों की राय

वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी नीतियों और वैश्विक व्यापार संघर्षों के कारण निवेशक अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड की ओर रुख कर रहे हैं। इससे सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।

बाजार की नजर अब अमेरिकी फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के आगामी बयान पर है, जिससे आगे की कीमतों को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here