बंबई हाई कोर्ट ने उद्योगपति अनिल अंबानी पर 25,000 रुपए का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अप्रैल 2022 में जारी नोटिस को चुनौती देने वाली अपनी याचिका पर बिना मतलब तत्काल सुनवाई के अनुरोध को लेकर लगाया गया है. न्यायाधीश एमएस सोनक और जितेंद्र जैन की खंडपीठ ने कहा कि मामले को जरूरी बताया गया जबकि ऐसा कुछ नहीं था. खंडपीठ ने कहा कि एक गलत धारणा बनाकर मामले को जरूरी बताकर तत्काल सुनवाई की सुविधा का लाभ नहीं उठाया जा सकता. खास बात तो ये है कि अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस पॉवर के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अनिल अंबानी को बंबई हाईकोर्ट से जो खबर आई है, वो पूरा मामला क्या है.

कोर्ट ने लगाया जुर्माना

अदालत ने 27 मार्च के अपने आदेश में कहा कि इसके अलावा, चुनौती केवल कारण बताओ नोटिस को दी गई. इसकी प्रति बुधवार को उपलब्ध कराई गई. खंडपीठ ने याचिका पर तत्काल सुनवाई के आग्रह को लेकर अंबानी के आवेदन को खारिज कर दिया और 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्माना राशि दो सप्ताह के भीतर टाटा मेमोरियल अस्पताल को देने को कहा गया है. मंगलवार (एक अप्रैल) को जब याचिका नियमित सुनवाई के लिए आई, तो अंबानी के वकील रफीक दादा ने पीठ के समक्ष कहा कि 27 मार्च को कर विभाग ने संबंधित आकलन वर्ष के लिए अपना आदेश पारित किया था. उन्होंने याचिका वापस लेने का आग्रह किया और पीठ को सूचित किया कि लगाया गया जुर्माना जमा कर दिया गया है. मंगलवार को अदालत ने बयान को स्वीकार कर लिया और याचिका को वापस ले लिया गया मानते हुए उसका निपटान कर दिया.

कंपनियों के शेयरों में तेजी

अगर बात ​अनिल अंबानी की कंपनियों रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस पॉवर के शेयरों की करें तो दोनों में तेजी देखने को मिली है. रिलायंस पॉवर का शेयर 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 42.33 रुपए पर बंद हुआ. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 42.74 रुपए के साथ दिन के हाई पर चला गया था. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 17,003.84 करोड़ रुपए है. जबकि रिलायंस इंफ्रा की बात करें तो कंपनी के शेयर में 1.52 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों को देखें तो कंपनी का शेयर 257.40 रुपए पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 260.60 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी पहुंच गया. वैसे कंपनी का मार्केट कैप 10,196.42 करोड़ रुपए है.