कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है. कुछ सिलेक्टेड अवधि वाली FD की ब्याज दरों को 15 बेसिस प्वाइंट तक घटाया गया है. यह नई ब्याज दरें आज यानी 9 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं.

बैंक ने यह बदलाव रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI की ओर से रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट के कटौती के ऐलान के बाद किया है, जिससे रेपो रेट अब 6.25% से घटकर 6% पर आ गई है.RBI का यह कदम महंगाई को नियंत्रित करने और आर्थिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है.

रेगुलर डिपॉजिटर्स को 2.75% से 7.30% ब्याज देगा बैंक

ब्याज दरों में संशोधन के बाद, कोटक महिंद्रा बैंक अब रेगुलर डिपॉजिटर्स के लिए 2.75% से लेकर 7.30% तक ब्याज दरें और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25% से लेकर 7.80% तक ब्याज दरें प्रोवाइड कर रहा है. हालांकि, ब्याज दरों में यह कटौती कुछ चुनिंदा अवधि वाली फिक्स डिपॉजिस्ट की गई है, जो यह दिखाता है कि बैंक अब रिजर्व बैंक की ओर से कम किए गए रेपो रेट के अनुरूप फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को एडजस्ट करने लगे हैं. आइए अब जानते हैं नई ब्याज दरों के बारे मं जानते हैं.

  • टेन्योर-वाइज फिक्स डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट
FD टेन्योरपिछली ब्याज दरनई ब्याज दरचेंज
390 दिन (12 महीने 25 दिन)7.40%7.25%-15 bps
391 दिन से लेकर 23 महीने से कम7.40%7.30%-10 bps
23 महीने7.30%7.25%-5 bps

रिवाइज्ड FD इंटरेस्ट रेट (₹3 करोड़ से कम)

FD टेन्योररेगुलर डिपॉजिटर्ससीनियर सिटीजन
7 - 14 दिन2.75%3.25%
180 दिन7.00%7.50%
390 दिन7.25%7.75%
391 दिन से लेकर 23 महीने से कम7.30%7.80%
23 महीने7.25%7.75%
2 साल7.15%7.65%
5 साल से 10 साल6.20%6.70%