बलूगंज पुलिस क्षेत्र में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर एक बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने बल्क शेयर डील का झांसा देकर व्हाट्सएप पर फर्जी ग्रुप के जरिए 14 लाख रुपये गंवा दिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, चौड़ा मैदानी निवासी ने शिकायत दर्ज कराई कि 31 अक्टूबर को उन्हें व्हाट्सएप पर ‘एनबी ग्रुप’ में शामिल होने का निमंत्रण मिला। ग्रुप के संदेशों में बल्क शेयर डील में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का दावा किया गया। विश्वास में आकर शिकायतकर्ता ने 15.5 लाख रुपये का निवेश किया। शुरुआती तौर पर उन्होंने डेढ़ लाख रुपये निकालकर खाते में जमा होते देख अपना भरोसा बढ़ाया, लेकिन जब उन्होंने सात लाख रुपये निकालने का प्रयास किया, तो उन्हें ग्रुप से हटा दिया गया।

इसके बाद ठगों ने पैसे वापस दिलाने का झांसा देकर और रकम ऐंठने की कोशिश की। इसके बाद शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि यह एक फर्जी ग्रुप और एप है। उन्होंने तुरंत बालूगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ समय में इसी तरह के कई मामले सामने आए हैं। कुछ दिन पहले ही एक पेंशनर से ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 36 लाख रुपये ठगे गए थे। ठग पहले निवेश दिखा कर विश्वास जीतते हैं और फिर अतिरिक्त रकम ऐंठते हैं।

साइबर विशेषज्ञों और पुलिस ने लोगों से चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया या व्हाट्सएप के किसी भी निवेश ऑफर में फंसने से पहले पूरी जांच करें। केवल प्रमाणित एप और कंपनियों में ही निवेश करें। पुलिस ने कहा कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।

एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि जिले में हर महीने दो से तीन ऐसे साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है।