मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपनी सुरक्षा को खतरा बताते हुए अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के पास छोड़ दिया था। युवक ने दावा किया कि नीले ड्रम हत्याकांड जैसी घटना उसके साथ भी घट सकती है, इसलिए उसने पत्नी को साथ रखने से इनकार किया।

जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर की रात युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। विवाद बढ़ने पर परिजनों की मदद से दोनों को पुलिस के हवाले किया गया। अगले दिन थाने में तीनों पक्षों की मौजूदगी में पंचायत भी की गई।

इसके बाद महिला की हरकतों से नाराज उसके मायके पक्ष ने उसका नाता तोड़ दिया। महिला ने इस दौरान अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली और उसके साथ रहने लगी।

करीब 10 दिन बाद इस मामले में नया मोड़ आया। पति ने पुलिस को बताया कि अब उसके मन में अपनी पत्नी के प्रति प्रेम फिर से जाग गया है और वह उसे वापस चाहता है। उसने पत्नी को वापस दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई है।

वहीं, महिला ने साफ कहा है कि वह अपने पति के साथ नहीं, बल्कि अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।