मुजफ्फरनगर। खनन सामग्री से भरे डंपर की टक्कर से एक डंपर चालक की शुक्रवार दोपहर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा मंडावली थाना क्षेत्र के भागूवाला-मोटा महादेव बाईपास मार्ग पर रामा स्टोन क्रशर के सामने करीब दो बजे हुआ।

उत्तराखंड से आए नितिन कुमार (36), जो मुजफ्फरनगर के आनंदपुर के निवासी थे, खनन सामग्री से भरे अपने डंपर को खड़ा कर फोन पर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे दूसरे डंपर ने नितिन कुमार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

दूसरे डंपर का चालक घटनास्थल छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मंडावली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। पुलिस ने खनन सामग्री से भरे डंपर को भी जब्त कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।