अमरोहा। घने कोहरे के कारण शुक्रवार तड़के अमरोहा में एक सड़क हादसा हो गया। परेड में शामिल होने आरटीसी कैंपस जा रहे पुलिस कर्मियों से भरी एक वैन को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन सिपाही घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, हर शुक्रवार होने वाली पुलिस परेड के लिए सुबह करीब छह बजे पुलिस लाइन से सिपाहियों को लेकर वैन आरटीसी कैंपस के लिए रवाना हुई थी। जब वाहन अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के जोया रोड स्थित बंबूगढ़ चौराहे के पास पहुंचा, तभी घने कोहरे के चलते दृश्यता कम होने के कारण पीछे से आ रहे ट्रक ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वैन में सवार पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी सनोज प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल सिपाहियों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों की पहचान कांस्टेबल विनोद, महिला सिपाही अंजनी और कांस्टेबल प्रवीण के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद विनोद और अंजनी के एक्सरे कराए, जिसमें दोनों की पसलियों में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जबकि प्रवीण को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कांस्टेबल विनोद गौतम बुद्ध नगर जिले के जमशेदपुर गांव के निवासी हैं, जबकि महिला सिपाही अंजनी उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली हैं। दोनों की अमरोहा में तैनाती हाल के महीनों में हुई थी।

सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।