सहारनपुर। उत्तर भारत में घने कोहरे ने शुक्रवार को भी रेल यात्रा को मुश्किल बना दिया। अमरनाथ, शहीद और नौचंदी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें 14 घंटे तक लेट रहीं, जिससे हजारों यात्री लंबे समय तक प्लेटफार्मों और प्रतीक्षालयों में फंसे रहे।
सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर अप-डाउन मार्ग से 155 ट्रेनों का आवागमन होता है, लेकिन मौसम की मार ने इसकी रफ्तार घटा दी। जनसेवा एक्सप्रेस ने कोहरे के चलते 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जो दो मार्च तक संचालित नहीं होंगी। बढ़ते कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन धीमा हो गया है, और कई यात्रियों को प्लेटफार्म फर्श पर प्लास्टिक बिछाकर सोना पड़ा।
शुक्रवार को प्रमुख ट्रेनों की लेट होने की स्थिति इस प्रकार रही: गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस लगभग सात घंटे, दिल्ली-सहारनपुर मेमू चार घंटे, जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी 3 घंटे 19 मिनट, ऋषिकेश-उज्जैनी एक्सप्रेस 2 घंटे 35 मिनट, जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 3 घंटे 22 मिनट, लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट 2 घंटे 16 मिनट, प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस 1 घंटे 51 मिनट, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1 घंटे 59 मिनट और अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस 1 घंटे 51 मिनट लेट पहुंचीं।
इसी तरह दिल्ली-सहारनपुर मेमू 1 घंटे 54 मिनट, कोलकाता-नंगलडैम गुरुमुखी सुपरफास्ट 1 घंटे 47 मिनट, जालंधर सिटी-दिल्ली इंटरसिटी एक घंटे और नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एवं चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस ने भी यात्रियों को इंतजार कराया।
घने कोहरे की वजह से सड़क मार्ग पर भी यातायात प्रभावित हुआ। रात में लंबी दूरी की रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या घट गई। सुबह और शाम के समय बसों में सवारियां कम होने के कारण परिवहन निगम ने फिलहाल समय या मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया है। कोहरे की स्थिति में चालक बसों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी दुर्घटना की आशंका कम हो सके।