गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की प्री वेडिंग कल से शुरू हो रही है. जीत की शादी दीवा जैमिन शाह के साथ हो रही है. इन दोनों की सगाई पिछले साल 12 मार्च को हुई थी और अब ये शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि दीवा जैमिन शाह कौन हैं, जो अडानी की छोटी बहू बनने वाली हैं.

दीवा जैमिन शाह

जीत अडानी और दीवा की सगाई प्राइवेट तरीके से हुई थी. इसमें ज्यादा मेहमानों को नहीं बुलाया गया था. लेकिन उनकी शादी और प्री वेडिंग कार्यक्रम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. दीवा सूरत के बड़े हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं. जैमिन शाह का सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. उनका कारोबार सूरत से लेकर मुंबई तक फैला हुआ है. डायमंड कंपनी सूरत और मुंबई बेस्ड है. हालांकि दीवा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं.

मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको बिजनेस और फाइनेंस की अच्छी समझ है. वह अपने पिता के बिजनेस को भी संभालने में उनकी मदद करती है. दीवा की कमाई कितनी है इस बारे में सटीक आंकड़ा तो नहीं है. फिर भी ऐसा माना जा रहा है कि दीवा जैमिन भी करोड़ों की मालकिन हैं.

जीत अडानी भी हैं अरबों के मालिक

जीत अडानी, गौतम अडानी के छोटे बेटे हैं. वह अडानी का बिजनेस भी संभालते हैं. जीत ने साल 2019 में अडानी ग्रुप ज्वाइन किया था. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन किया है. शुरुआत में उन्होंने फाइनेंस, कैपिटल मार्केट और रिस्क और पॉलिसी पर काम किया. अडानी ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक, जीत अडानी एयरपोर्ट बिजनेस और अडानी डिजिटल लैब्स भी संभालते हैं. गौतम अडानी के बड़े बेटे करन अडानी ने परिधि श्रॉफ से शादी की है, जो अडानी ग्रुप के लीगल मामलों को हैंडल करती हैं.