अक्षय तृतीया से पहले गोल्ड के बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. सोने की कीमतों में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. वायदा बाजार mcx पर 10 ग्राम सोना करीब 12,00 रुपये की तेजी के साथ 93224 पर कारोबार कर रहा है. 5 जून 2025 को एक्सपायर होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट में 1.29 प्रतिशत का चेंज देखा जा रहा है. वहीं, घरेलू मार्केट पर भी सोना 95,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आपको घरेलू बाजारों में सोना खरीदने के लिए कितना रुपये देने होंगे.
जहां एक ओर फ्यूचर मार्केट में गोल्ड के दामों में तेजी जा रही है. वहीं, दूसरी घरेलू मार्केट में सोना रिकॉर्ड 95,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. गोल्ड में 2,020 रुपये की तेजी देखी जा रही है. आइए आपको बताते हैं देश के प्रमुख शहरों में सोने के भाव आज क्या हैं. 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए आपको कितने रुपये देने होंगे.