इस हफ्ते सोने की कीमतों में उछाल, चांदी की दरों में आई बड़ी गिरावट

इस सप्ताह घरेलू बाजार में कीमती धातुओं में अलग-अलग रुख देखने को मिला। जहां सोना महंगा हुआ, वहीं चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 29 मार्च को 24 कैरेट सोने की कीमत 89,164 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो 5 अप्रैल तक बढ़कर 91,014 रुपये हो गई। यानी एक सप्ताह में सोने की कीमत में करीब 1,850 रुपये का इजाफा हुआ।

दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में इस दौरान बड़ी गिरावट देखने को मिली। 29 मार्च को चांदी 1,00,892 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी, जो 5 अप्रैल को घटकर 92,910 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। यानी चांदी की कीमत में 7,982 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। गौरतलब है कि 28 मार्च को चांदी ने 1,00,934 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि 3 अप्रैल को सोना 91,205 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

अलग-अलग कैरेट में सोने की दरें

  • 24 कैरेट सोना: ₹91,014 प्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट सोना: ₹83,369 प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोना: ₹68,261 प्रति 10 ग्राम

साल 2025 में अब तक सोने की कीमतों में जबरदस्त बढ़त

1 जनवरी 2025 को 24 कैरेट सोने का भाव 76,162 रुपये था, जो अब बढ़कर 91,014 रुपये हो गया है। यानी इस साल अब तक 14,852 रुपये की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, चांदी के दाम भी इसी अवधि में 86,017 रुपये से बढ़कर 92,910 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए, यानी 6,895 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

2024 में पूरे साल के दौरान सोना कुल 12,810 रुपये महंगा हुआ था, जबकि 2025 की शुरुआत में ही कीमतों में और बड़ी छलांग देखने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here