घरेलू शेयर मार्केट में इन दिनों भयंकर बिकवाली हो रही आज भी मार्केट लाल ही दिखाई दे रहा है. इस दौरान गोल्ड रेट में तेजी देखने को मिली है. MCX पर आज अप्रैल में पूरे होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव 11 बजे तक प्रति 10 ग्राम 318.00 रुपये बढ़कर 85005.00 हो गया है. हालांकि, सिल्वर में गिरावट देखने को मिल रही है. चांदी 10 रुपये की गिरावट के साथ 95576 प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है.