नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि अगले साल अप्रैल तक कुछ प्रकार के प्लैटिनम आभूषणों के आयात पर रोक लगा दी जाएगी। यह कदम पिछले साल सितंबर में चांदी के आभूषणों के आयात पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद उठाया गया है।

सरकार का उद्देश्य थाईलैंड से बिना जड़ाऊ के आभूषणों के आयात पर नियंत्रण रखना है। थाईलैंड दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) का सदस्य है, और भारत का इस समूह के साथ मुक्त व्यापार समझौता है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने नवीनतम अधिसूचना में कहा है कि प्लैटिनम आभूषणों की आयात नीति को तुरंत प्रभाव से ‘मुक्त’ से ‘प्रतिबंधित’ में बदल दिया गया है और यह नियम 30 अप्रैल 2026 तक लागू रहेगा।

अब आयातक इन आभूषणों को भारत में लाने के लिए DGFT से लाइसेंस प्राप्त करेंगे।