बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की सोच रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। आईडीबीआई बैंक ने विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Cadre Officer - SCO) के 119 पदों पर नियुक्तियां निकाल दी हैं। इच्छुक अभ्यर्थी IDBI की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 20 अप्रैल 2025 तक चलेगी।

🔹 पदों का विवरण:

  • डिप्टी जनरल मैनेजर (ग्रेड D) – 8 पद
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (ग्रेड C) – 42 पद
  • मैनेजर (ग्रेड B) – 69 पद

🔹 शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:

पद के अनुसार अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं:

  • डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स): उम्मीदवार के पास सीए या एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री होनी चाहिए और BFSI सेक्टर में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव, जिसमें से 7 वर्ष संबंधित कार्य प्रोफ़ाइल में होना जरूरी है।
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (लीगल): मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी (LLB) की डिग्री जरूरी है। इसके साथ 7 साल का लॉ ऑफिसर के तौर पर या 4 साल का प्रैक्टिसिंग एडवोकेट के रूप में अनुभव होना चाहिए।

🔹 आवेदन शुल्क:

  • सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के लिए: ₹1050
  • एससी / एसटी वर्ग के लिए: ₹250
    शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि) से किया जा सकता है।

🔹 चयन प्रक्रिया:

चयन के लिए सबसे पहले आवेदन में दी गई जानकारी की प्रारंभिक जांच होगी। इसके बाद पात्र उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और/या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयन अंतिम रूप से डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद तय होगा।