ग्रो म्यूचुअल फंड ने ग्रो निफ्टी 500 मोमेंटम फंड लॉन्च किया है, जो एक ओपन-एंडेड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) है। यह फंड निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स को ट्रैक करेगा। इस फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) 3 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इस दौरान निवेशक कम से कम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। 5 मई 2025 से यह ETF नियमित बाजार में खरीदा और बेचा जा सकेगा। इस फंड को निखिल साटम मैनेज करेंगे।
मोमेंटम इन्वेस्टिंग रणनीति क्या है?
मोमेंटम इन्वेस्टिंग एक ऐसी रणनीति है, जिसमें उन स्टॉक्स को खरीदा जाता है, जिनकी कीमतों में तेजी देखी जा रही होती है। जब तक इन स्टॉक्स में बढ़त बनी रहती है, इन्हें होल्ड किया जाता है और जैसे ही गिरावट के संकेत मिलते हैं, उन्हें बेच दिया जाता है। यह रणनीति प्राइस ट्रेंड पर आधारित होती है, न कि कंपनी के फंडामेंटल्स पर। इसका मानना है कि जो स्टॉक पहले से ऊपर जा रहे हैं, वे आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
कैसे चुने जाते हैं टॉप-50 स्टॉक्स?
निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स में उन 50 स्टॉक्स को शामिल किया जाता है, जो निफ्टी 500 में सबसे ज्यादा तेजी दिखा रहे होते हैं। इस बढ़त को 6 महीने और 12 महीने के प्राइस रिटर्न के आधार पर आंका जाता है, साथ ही स्टॉक्स की वोलैटिलिटी को भी ध्यान में रखा जाता है। बाजार की स्थिति के अनुसार, हर 6 महीने में इस इंडेक्स की संरचना अपडेट की जाती है ताकि तेजी से बढ़ रहे स्टॉक्स को शामिल किया जा सके।
इस ETF में किसे निवेश करना चाहिए?
मोमेंटम इन्वेस्टिंग रणनीति ने अतीत में कई बार निफ्टी 50 और निफ्टी 500 जैसे प्रमुख इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है, खासकर बाजार रिकवरी के दौरान। आंकड़ों के अनुसार, जब बाजार में सुधार की स्थिति रही है, तब 70% मामलों में मोमेंटम इन्वेस्टिंग ने अच्छे रिटर्न दिए हैं। ऐसे में जो निवेशक हाई-ग्रोथ स्टॉक्स में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, उनके लिए यह फंड एक बेहतर विकल्प हो सकता है।