नई दिल्ली: सोना चांदी के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, सोना 93300 के पार पहुंच गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत पिछले बंद भाव 90161 रुपये के मुकाबले बढ़कर 93353 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत पिछले बंद भाव 90669 रुपये के मुकाबले बढ़कर 92929 रुपये किलो हो गई. लगातार दिन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को बाजार बंद था आज बाजार ओपन हो रहा है.

शहर22 कैरेट सोना का भाव24 कैरेट सोना का भाव18 कैरेट सोना का भाव
चेन्नई में सोना का भाव₹87690₹95660₹72590
मुंबई में सोना का भाव₹87690₹95660₹71750
दिल्ली में सोना का भाव₹87840₹95810₹71870
कोलकाता में सोना का भाव₹87690₹95660₹71750
अहमदाबाद में सोना का भाव₹87740₹95690₹71790
जयपुर में सोना का भाव₹87840₹95810₹71870
पटना में सोना का भाव₹87740₹95690₹71790
लखनऊ में सोना का भाव₹87840₹95810₹71870
गाजियाबाद में सोना का भाव₹87840₹95810₹71870
नोएडा में सोना का भाव₹87840₹95810₹71870
अयोध्या में सोना का भाव₹87840₹95810₹71870
गुरुग्राम में सोना का भाव₹87840₹95810₹71870
चंडीगढ़ में सोना का भाव₹87840₹95810₹71870

चांदी के दाम

  • दिल्ली में आज चांदी के दाम 99,800 प्रति किलोग्राम है.
  • चेन्नई में आज चांदी के दाम 1,09,800 प्रति किलोग्राम है.
  • हैदराबाद में आज चांदी के दाम 1,09,800 प्रति किलोग्राम है.
  • मुबंई में आज चांदी के दाम 99,800 प्रति किलोग्राम है.
  • अहमदाबाद में आज चांदी के दाम 99,800 प्रति किलोग्राम है.