प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए जीएसटी सुधारों के बारे में कहा कि अब जीएसटी 2.0 से आम लोगों की जिंदगी आसान हो गई है और मिडिल क्लास के घरों का बजट सुधरेगा। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों के साथ संवाद में उन्होंने इसे आजादी के बाद का सबसे बड़ा वित्तीय सुधार बताया।
पीएम मोदी ने याद दिलाया कि इस साल 15 अगस्त को उन्होंने लाल किले से देशवासियों से वादा किया था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नए रिफॉर्म जरूरी हैं और दिवाली व छठ पूजा से पहले आम लोगों को लाभ मिलेगा।
सरकार और राज्यों के सहयोग से लिया गया निर्णय अब जीएसटी और भी सरल हो गया है। 22 सितंबर से नई दरें लागू होंगी, जिसमें केवल 5% और 18% रेट रहेंगे। इससे पनीर से लेकर शैम्पू तक की चीजें सस्ती होंगी।
पीएम मोदी ने कांग्रेस शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि पहले टॉफी पर भी 21% टैक्स लगता था, साइकिल पर 17% टैक्स और रोजमर्रा की चीजों पर भारी टैक्स था। उन्होंने कहा कि इस सुधार से दशकों पुराना सपना साकार हुआ है।