महिलाओं के लिए वरदान है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, 68% महिलाओं को मिला लोन

केंद्र सरकार की ओर से कई सारी योजनाएं देश हित में चलाई जाती हैं. उन्हीं में से एक स्कीम है प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम. इस स्कीम को अभी हाल में 10 साल पूरा हुआ है. सरकार की ओर चलाई जाने वाली इस स्कीम से न केवल पुरुषों को फायदा हुआ है. बल्कि इस स्कीम ने महिलाओं को सशक्त करने में भी काफी भूमिका निभाई है और लगातार इससे महिलाएं लाभ ले भी रही हैं. इस स्कीम का लाभ लेने वालों में 68 प्रतिशत महिलाएं हैं.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत देश वासियों को उनके छोटे गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म व्यवसायों के लिए 10 लाख रुपये तक लोन दिया जाता है. इस स्कीम में देश की महिलाओं ने बढ़चढ़ पार्टिसिपेट किया है. इस स्कीम के जरिए सरकार ने महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए बिना किसी प्रॉपर्टी के लोन दिया है.

महिलाओं को मिलता है लोन

केंद्र सरकार की इस लोन स्कीम में महिलाओं को उनका खुद का काम करने के लिए लोन दिया जाता है. इस स्कीम में पुरुषों को भी लोन मिलता है, लेकिन आंकड़ों के मुताबिक, इस स्कीम से देश की महिलाओं को खूब फायदा हुआ है. उन्हें संपत्ति न होने पर भी 10 लाख रुपये तक लोन मिल जाता है, जिससे वह सिलाई इकाइयां, ब्यूटी पार्लर, फूड स्टॉल और खुदरा दुकानें जैसे सूक्ष्म उद्यम शुरू कर सकती हैं.

स्कीम में 68 प्रतिशत महिलाएं लाभार्थी

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने स्कीम के बारे में कहा कि सरकार की ओर से चलाई गई इस योजना में 68 प्रतिशत महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत 52 करोड़ लोगों को कारोबार शुरू करने के लिए 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बिना गारंटी वाले ऋण दिए गए हैं. पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने 52 करोड़ लोगों को 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बिना गारंटी वाले ऋण दिए हैं. ये ऋण 50,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक के हैं. इस स्कीम के तहत देशभर में 68 प्रतिशत महिलाओं ने मजदूरी छोड़कर खुद का व्यवसाय शुरू किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here