आरबीआई के फैसले ने मार्केट में फूंकी नई जान, सेंसेक्स ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

दलाल स्ट्रीट यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर नई बहार लौट आई है. बीएसई सेंसेक्स ने शुक्रवार को पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया और एक नए ऑल-टाइम हाई लेवल को टच कर लिया. सेंसेक्स में एक ही दिन में 1,618.85 अंक से ज्यादा की तेजी दर्ज करके 76,793.36 पॉइंट पर बंद हुआ है. इससे चुनाव परिणाम वाले दिन यानी 4 जून को शेयर मार्केट में आई गिरावट पूरी तरह रिकवर हो गई.

शुक्रवार को जहां एक तरफ देश में नई सरकार के गठन की आधिकारिक शुरुआत हो गई. वहीं सुबह में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने द्विमासिक मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया. इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और आरबीआई का फोकस देश में महंगाई को कम करने पर बना हुआ है. इन दोनों ही घटना ने सुबह से ही मार्केट में तेजी की धारणा को बनाए रखा.

Nifty 50 में भी दिखा सुधार

सिर्फ सेंसेक्स ही नहीं…नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के स्टॉक इंडेक्स निफ्टी 50 में भी आज जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. ये 468.75 पॉइंट चढ़कर 23,290.15 अंक पर बंद हुआ है. दिन में ट्रेडिंग के दौरान इसने 23,320.20 पॉइंट के नए हाई लेवल को टच किया.

अगर सेंसेक्स के ट्रेडिंग के दौरान के हाई लेवल को देखा जाए, तो ये करीब-करीब 77,000 पॉइंट तक पहुंच गया. इसने इंट्रा-डे हाई लेवल 76,795.31 पॉइंट रहा. हालांकि लो-लेवल पर ये 74,941.88 पॉइंट तक भी गया. सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर आज ग्रीन जोन में बंद हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here