टीसीएस समेत तीन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, हल्की बढ़त की संभावना

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के परिणामों की शुरुआत आज, गुरुवार से हो रही है। इस मौके पर टाटा ग्रुप की प्रमुख आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) अपना ताजा वित्तीय प्रदर्शन पेश करेगी। इसके साथ ही आनंद राठी और एवोक रेमेडीज भी अपनी तिमाही रिपोर्ट्स सार्वजनिक करेंगी।

कमजोर रह सकते हैं तिमाही नतीजे

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार तिमाही नतीजे थोड़े कमजोर रह सकते हैं। Nifty इंडेक्स में सालाना आधार पर केवल 2% की मामूली बढ़त की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि Nifty कंपनियों के प्रॉफिट में करीब 0.6% की गिरावट आ सकती है। इसका असर लगभग हर सेक्टर पर देखने को मिलेगा।

TCS के नतीजों से क्या उम्मीद है?

एनालिस्ट्स का अनुमान है कि TCS की आय में सालाना लगभग 5% की बढ़त हो सकती है, लेकिन मुनाफे में केवल 0.7% की बढ़ोतरी की संभावना है। तिमाही-दर-तिमाही कॉन्स्टेंट करंसी आधार पर कंपनी की आय में 0.5% से 0.6% की गिरावट संभव है, जिसका मुख्य कारण BSNL प्रोजेक्ट से घटा हुआ योगदान है।

सेगमेंट के लिहाज़ से प्रदर्शन

BFSI यानी बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस से अच्छे रिजल्ट्स की उम्मीद है। हालांकि, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रह सकता है। डील विन्स इस बार करीब 11 अरब डॉलर पर स्थिर रह सकते हैं, जो पिछले साल के मुकाबले हल्के कम हैं।

EBIT मार्जिन में बदलाव की संभावना कम

विशेषज्ञों की राय है कि EBIT मार्जिन में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा। BSNL प्रोजेक्ट के बंद होने से जो खर्च में कटौती होगी, उसे कंपनी नई हायरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर सकती है।

नुवामा का विश्लेषण

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने अपने रिपोर्ट में बताया कि BSNL प्रोजेक्ट से कम होते योगदान के चलते TCS की तिमाही कमाई में 0.5% की गिरावट हो सकती है। हालांकि, डेवेलप्ड मार्केट्स से आने वाला कारोबार स्थिर बने रहने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here