सोने और चांदी के दाम आज हल्के बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सुबह के समय 24 कैरेट सोने में 117 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं चांदी में भी कीमतों में 1,091 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त देखी गई।

सोने का भाव:
एमसीएक्स पर सुबह 10 बजे 24 कैरेट सोने का रेट 123,168 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ। इस समय सोने ने 122,634 रुपये का लो और 123,324 रुपये का हाई रिकॉर्ड बनाया है।

चांदी का भाव:
1 किलो चांदी का भाव सुबह 156,200 रुपये पर पहुंच गया है। चांदी ने अब तक 155,399 रुपये का लो और 155,107 रुपये का हाई रिकॉर्ड बनाया।

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव:

शहरसोने का भावचांदी का भाव
पटना₹123,200₹156,350
जयपुर₹123,250₹156,410
कानपुर₹123,300₹156,470
लखनऊ₹123,300₹156,470
भोपाल₹123,400₹156,590
इंदौर₹123,400₹156,590
चंडीगढ़₹123,350₹156,530
रायपुर₹123,320₹156,600

24, 22 और 18 कैरेट सोने के भाव:

शहर24 कैरेट22 कैरेट18 कैरेट
पटना₹123,200₹112,933₹92,400
जयपुर₹123,250₹112,979₹92,437
कानपुर₹123,300₹113,025₹92,475
लखनऊ₹123,300₹113,025₹92,475
भोपाल₹123,400₹113,116₹92,550
इंदौर₹123,400₹113,116₹92,550
चंडीगढ़₹123,350₹113,070₹92,512
रायपुर₹123,320₹113,043₹92,490

सोने और चांदी में यह हल्की तेजी निवेशकों और आभूषण खरीदारों के लिए संकेत देती है कि बाजार में स्थिरता बनी हुई है।