नई दिल्ली: अमेरिकी टैरिफ लागू होने का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर साफ नजर आया। आईटी और ऑटो सेक्टर में जबरदस्त बिकवाली देखी गई, जबकि फार्मा शेयरों में तेजी दर्ज की गई। हालांकि, अंत में बाजार लाल निशान में ही बंद हुआ।

आज सेंसेक्स 322 अंकों (0.42%) की गिरावट के साथ 76,295 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 90 अंक (0.39%) गिरकर 23,242 के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप 5 बढ़त वाले शेयर

गुरुवार को निफ्टी 50 पैक में सबसे ज्यादा उछाल पावर ग्रिड के शेयरों में दर्ज किया गया, जो 4.31% बढ़कर 299.10 रुपये पर बंद हुए। सन फार्मा के शेयर 3.29% की बढ़त के साथ 1,770 रुपये पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 3.17% चढ़कर 11,607 रुपये के स्तर पर पहुंचे। सिप्ला के शेयरों में 2.99% की तेजी आई और ये 1,496 रुपये पर बंद हुए। श्रीराम फाइनेंस के शेयर भी 2.31% की बढ़त के साथ 654.15 रुपये पर बंद हुए।

आज के टॉप 5 गिरने वाले शेयर

टीसीएस के शेयरों में 3.98% की गिरावट आई और ये 3,403 रुपये पर बंद हुए। टेक महिंद्रा के शेयर 3.78% टूटकर 1,369 रुपये के स्तर पर पहुंचे। एचसीएल टेक के शेयरों में 3.77% की गिरावट देखी गई और ये 1,470 रुपये पर बंद हुए। इंफोसिस के शेयर 3.47% फिसलकर 1,497 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा, ओएनजीसी के शेयरों में 2.93% की कमजोरी दर्ज की गई और ये 243.31 रुपये के भाव पर बंद हुए।

आईटी और ऑटो सेक्टर में भारी गिरावट

सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2.25% की बढ़त के साथ 21,424 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.49% बढ़कर 51,597 के स्तर पर पहुंचा। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 0.19% की मामूली बढ़त दर्ज की गई और यह 53,807 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.14% गिरकर 21,164 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 4.21% की भारी गिरावट के साथ 34,757 पर क्लोज हुआ।