अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयातित वस्तुओं पर 26% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 9 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा。 इस घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में महत्वपूर्ण कमी आई। विशेषज्ञों के अनुसार, इस टैरिफ का भारतीय आईटी और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर विशेष रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि, भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती और अमेरिकी बाजार पर कम निर्भरता के कारण, देश इन झटकों का सामना करने में सक्षम है। ​

शेयर बाजार में गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 76,213.99 अंकों पर कारोबार कर रहा था. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में 809.89 अंकों की गिरावट देखने को मिली. वैसे आज सेंसेक्स 75,811.86 अंकों पर ओपन हुआ था. वहीं एक दिन पहले सेंसेक्स में 593 अंकों की तेजी देखने को मिली थी. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 9 बजकर 35 मिनट पर करीब 65 अंकों की तेजी के साथ 23,267.80 अंकों पर कारोबार कर रही थी. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान करीब 180 अंकों की गिरावट के साथ 23,145.80 अंकों के दिन के लोअर लेवल पर पहुंची. वैसे निफ्टी 23,150.30 अंकों पर ओपन हुई थी.