Prada SpA ने Versace को 1.38 बिलियन डॉलर में खरीदने की घोषणा की है. इस डील के बाद से इटली के दो बड़े फैशन हाउस अब एक हो गए हैं. इस डील का उद्देश्य Prada को इटली का सबसे बड़ा फैशन ग्रुप बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. प्राडा ग्रुप वर्साचे का 100 प्रतिशत हिस्सा खरीदेगी यह डील 1.38 बिलियन डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू पर हुई. जो कर्ज और नकदी मुक्त आधार पर किया जाएगा.इस अधिग्रहण से प्राडा को वर्साचे के ब्रांड से जुड़े विकास के अवसर मिलेंगे और वर्साचे को प्राडा के मजबूत प्लेटफॉर्म का फायदा होगा जो उसके वैश्विक विस्तार और तेजी से आगे बढ़ाएगा.
प्राडा और वर्साचे के बीच हुई डील
प्राडा और वर्साचे के बीच यह डील उस समय हुई जब वर्साचे अपनी पहचान और मार्केट की हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए नई दिशा की तलाश में था. इस डील से वर्साचे को प्राडा ग्रुप का स्पोर्ट मिलेगा. जो उसे अपने उद्योग के अनुभव, तकनीकी विशेषज्ञता और वैश्विक नेटवर्क के जरिए विकास के नए अवसर प्रदान करेगा. प्राडा ने वर्साचे के रचनात्मक डीएनए और संस्कृति की प्रामाणिकता को भी बनाए रखने के वादा भी किया है. जबकि इसे अपने प्लेटफॉर्म के तहत और सशक्त बनाएगा.
डील 2025 के दूसरे छमाही में पूरी होने की संभावना है
इस अधिग्रहण के लिए प्राडा ग्रुप ने €1.5 बिलियन तक का कर्ज लिया है जिसमें €1.0 बिलियन का टर्म लोन और €0.5 बिलियन का ब्रिज फैसिलिटी भी शामिल है. इस कर्ज के बावजूद प्राडा ग्रुप का वित्तीय आधार मजबूत है. जिससे वो इस अधिग्रहण को पूरा करने के लिए तैयार है.
यह डील 2025 के दूसरे छमाही में पूरी होने की संभावना है, बशर्ते कि इन सभी आवश्यक कानूनी और नियामक मंजूरी मिल जाएं. प्राडा एक फेमस फैशन ब्रांड है, जिसकी शुरुआत 1913 में मियामी, इटली में हुई थी. यह ब्रांड सबसे ज्यादा अपने प्रीमियम हैंडबैग, फुटवियर, और एक्सेसरीज़ के लिए जाना जाता है. वर्साचे की स्थापना 1978 में गियानी वर्साचे ने की थी. इस ब्रांड अपनी ग्लैमरस डिजाइनों, रंगों और स्टाइल के लिए फेमस है.