नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया है। इस बीच, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्तमान सीएम रेखा गुप्ता के बयान पर पलटवार किया है।
दरअसल, रेखा गुप्ता ने हाल ही में केजरीवाल के विपश्यना साधना पर जाने को लेकर टिप्पणी की थी। उनका कहना था कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या का समाधान वहीं किया जाना चाहिए जहाँ समस्या उत्पन्न होती है, और कोई छह महीने के लिए विपश्यना करने भाग नहीं जाता।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आपका मुझसे राजनैतिक वैर है। इसके चलते भगवान बुद्ध द्वारा सिखाई गई विपश्यना साधना का मजाक उड़ाना शोभा नहीं देता। आप भी एक बार विपश्यना करें, आपको असीम शांति का अनुभव होगा। विपश्यना करने के लिए भागना नहीं पड़ता, यह बड़े भाग्य वालों को नसीब होती है। सबका मंगल हो।"
केजरीवाल ने अपने संदेश में यह भी कहा कि विपश्यना भागना नहीं बल्कि अनुभव करने योग्य साधना है और सभी को इसे अपनाने की सलाह दी।
वहीं, रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों तरह के उपाय किए जा रहे हैं। उनका जोर इस बात पर है कि समस्या और समाधान दोनों राजधानी के भीतर ही निपटाए जाएं।