कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा है कि सोनिया गाँधी, मल्लिकार्जुन खरगे व अधिरंजन चौधरी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे।
इस पर किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। जब सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल से लिखवाकर हलफनामा दे दिया कि न राम थे, न राम सेतु था, तब ये बेचारे रामनगरी में कैसे कदम रख सकते हैं ! यहाँ ग़ालिब का यह शे'र मौज़ूं है:
काबा किस मुँह से जाओगे ग़ालिब।
शर्म तुम को मगर नहीं आती ।।
गोविन्द वर्मा