नई दिल्ली। JEE Main 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अनुसार, सेशन 1 के लिए आवेदन 27 नवंबर तक किए जा सकते हैं। सेशन 1 का आयोजन 21 से 30 जनवरी 2026 तक होगा। परीक्षा नजदीक आने के साथ ही यह समय छात्रों के लिए अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने और बोर्ड परीक्षाओं के साथ संतुलन बनाने का है।
आकाश इनविक्टस के JEE एक्सपर्ट रमेश बटलीश के अनुसार, बेहतर स्कोर के लिए 5 रिवीजन तकनीक और मास्टर टिप्स को अपनाना फायदेमंद रहेगा।
रिवीजन की रणनीति
-
अपने छोटे नोट्स और फ्लैशकार्ड का इस्तेमाल करें।
-
चैप्टरवार टेस्ट हल करें और बार-बार होने वाली गलतियों का एरर लॉग बनाएं।
-
थ्योरी दोबारा पढ़ने के बजाय समस्याओं को हल करने पर ध्यान दें।
-
सप्ताह में कम से कम दो बार रिवीजन करें।
मॉक टेस्ट रणनीति
-
हर सप्ताह कम से कम एक मॉक टेस्ट दें, परीक्षा नजदीक आते ही संख्या बढ़ाएं।
-
प्रत्येक मॉक टेस्ट के बाद सटीकता, समय प्रबंधन और गलती वाले विषयों का विश्लेषण करें।
-
मॉक टेस्ट को 2 घंटे 45 मिनट में पूरा करने की प्रैक्टिस करें और रिव्यू के लिए समय निकालें।
बोर्ड परीक्षाओं के साथ संतुलन
-
JEE की तैयारी के साथ 12वीं बोर्ड की तैयारी भी जरूरी है।
-
NCERT की किताबें विशेषकर केमिस्ट्री के लिए फायदेमंद हैं।
-
समय का कम से कम 25% बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए रखें।
बेहतर स्कोर के लिए जरूरी बातें
-
केवल भरोसेमंद अध्ययन सामग्री का इस्तेमाल करें, ऑनलाइन स्रोतों से भटकें नहीं।
-
रोज़ एक फॉर्मूला और एक गलती नोटबुक में रिकॉर्ड करें।
-
नियमित रिवीजन और छोटे ब्रेक लेकर बर्नआउट से बचें।
-
दिन में 6-8 घंटे ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करें।
मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान
-
पॉजिटिव और सेल्फ-इंस्पायर्ड रहें।
-
अपनी तुलना दूसरों से न करें, अपनी प्रगति को अपने लक्ष्यों से मापें।
-
तनाव कम करने के लिए आराम और ब्रीदिंग टेक्निक का अभ्यास करें।
रमेश बटलीश के अनुसार, छात्रों को परफेक्ट बनने की कोशिश नहीं, बल्कि निरंतर प्रयास और शिक्षकों/मार्गदर्शकों से मार्गदर्शन लेना चाहिए।