हरिद्वार। कुंभ मेला क्षेत्र को गैर-हिंदुओं के लिए प्रतिबंधित घोषित करने की मांग में हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची भी शामिल हो गई हैं। उन्होंने प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूरे कुंभ क्षेत्र में गैर हिंदुओं की एंट्री पर रोक लगनी चाहिए।

साध्वी प्राची ने लाल किले पर हुई हालिया आतंकी घटना का जिक्र करते हुए चेतावनी दी कि कुंभ मेले में भी किसी आतंकी गतिविधि की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जैसे पढ़े-लिखे डॉक्टरों ने जिहादी मानसिकता के चलते लाल किले पर हमला किया, उसी तरह कुंभ मेले में भी सुरक्षा की दृष्टि से सख्त कदम उठाना आवश्यक है।

साध्वी प्राची ने सरकार से आग्रह किया कि इस मामले में कड़ा और त्वरित निर्णय लिया जाए ताकि मेला क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित रह सके।