वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने 2025 के लिए स्कूल टीचिंग पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के माध्यम से प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी के कुल 55 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। योग्य उम्मीदवार BHU के आधिकारिक भर्ती पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 5 जनवरी, 2026, जबकि आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2026 रखी गई है।

रिक्त पदों का विवरण:

  • प्रिंसिपल: 3 पद

  • पीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक): 9 पद

  • टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक): 36 पद

  • पीआरटी (प्राथमिक शिक्षक): 7 पद

योग्यता:

  • प्रधानाचार्य: मास्टर डिग्री में कम से कम 50% अंक, बी.एड और सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल या पीजीटी का अनुभव।

  • पीजीटी: संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (50%) या आरसीई से एकीकृत एम.एससी और बी.एड।

  • टीजीटी: संबंधित विषय में स्नातक (50%) या आरसीई और बी.एड, साथ ही सीटीईटी पास।

  • पीआरटी: 12वीं में 50% अंक, डी.एल.एड / बी.एल.एड / विशेष शिक्षा डिप्लोमा और सीटीईटी पास।

आयु सीमा:

  • प्रिंसिपल: 35–55 वर्ष

  • पीजीटी: अधिकतम 40 वर्ष

  • टीजीटी: अधिकतम 35 वर्ष

  • पीआरटी: अधिकतम 30 वर्ष
    आरक्षण और छूट: SC, ST, OBC, दिव्यांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया:
चयन में योग्यता और आवेदन की समीक्षा के बाद आवश्यकता पड़ने पर लिखित परीक्षा, प्रस्तुति और साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। अंतिम चरण में दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही नियुक्ति होगी।

वेतन और भत्ते:

  • प्रिंसिपल: 78,800 रुपये (स्तर 12)

  • पीजीटी: 47,600 रुपये (स्तर 8)

  • टीजीटी: 44,900 रुपये (स्तर 7)

  • पीआरटी: 35,400 रुपये (स्तर 6)
    साथ ही विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार अन्य भत्ते भी उपलब्ध होंगे।

आवेदन प्रक्रिया:

  1. आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in/rac पर जाएं और पंजीकरण पूरा करें।

  2. लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।

  3. स्कैन की हुई तस्वीर, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करें।

  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए)।

  5. आवेदन पत्र सबमिट कर डाउनलोड करें।

  6. स्व-सत्यापित दस्तावेजों के साथ हार्ड कॉपी भेजें:
    रजिस्ट्रार, भर्ती एवं मूल्यांकन प्रकोष्ठ, होलकर हाउस, बीएचयू, वाराणसी - 221005
    हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2026 है।