केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2026 की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की अंतिम डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। छात्र और अभिभावक सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर पूरी डेटशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड ने पहले ही 2025 के परिणाम जारी करते समय यह घोषणा की थी कि 2026 में परीक्षाएं 17 फरवरी से प्रारंभ होंगी। नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत, वर्ष 2026 से कक्षा 10 के लिए दो बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके मद्देनजर, सीबीएसई ने इस बार अभूतपूर्व कदम उठाते हुए परीक्षा शुरू होने से 146 दिन पहले, 24 सितंबर 2025 को प्रारंभिक अस्थायी डेटशीट जारी की थी, ताकि स्कूलों और छात्रों को पर्याप्त तैयारी का समय मिल सके।

अब जब सभी स्कूलों ने विद्यार्थियों की सूची और विषय संयोजन का अंतिम डेटा जमा कर दिया है, बोर्ड ने फाइनल डेटशीट तैयार कर प्रकाशित कर दी है।

डेटशीट तैयार करते समय सीबीएसई ने विशेष ध्यान रखा है:

  • विद्यार्थियों द्वारा सामान्यतः लिए जाने वाले दो विषयों के बीच पर्याप्त गैप रखा गया है।

  • कक्षा 12 के छात्रों की प्रवेश परीक्षाओं की संभावित तिथियों को ध्यान में रखा गया है।

  • बोर्ड परीक्षाओं को प्रवेश परीक्षाओं से पहले समाप्त करने की योजना बनाई गई है, ताकि छात्रों को दोनों की तैयारी में संतुलन मिल सके।

  • मूल्यांकन प्रक्रिया में शिक्षकों को अपने विद्यालयों से लंबे समय तक दूर न रहना पड़े, इसका भी ध्यान रखा गया है।

  • लगभग 40 हजार से अधिक विषय संयोजनों का अध्ययन कर यह सुनिश्चित किया गया कि किसी विद्यार्थी के दो विषयों की परीक्षा एक ही दिन न पड़े।

परीक्षाएं प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी। सीबीएसई ने अभिभावकों, विद्यालयों और छात्रों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही डेटशीट की पुष्टि करें और उसी के अनुसार अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें।