महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के हालिया बयान ने राजनीति और सोशल मीडिया दोनों में हलचल मचा दी है। चव्हाण ने वेनेजुएला में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि क्या वही कुछ भारत में भी हो सकता है।

चव्हाण ने कहा, “वेनेजुएला में जो हुआ, क्या वही भारत में भी होगा? क्या मिस्टर ट्रंप हमारे प्रधानमंत्री को किडनैप कर लेंगे?” उनके इस बयान को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अजीब और निराधार बताया। कुछ ने इसे बेतुका, बेवकूफी भरा और अनुचित करार दिया। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एसपी वैद ने इसे देश के लिए शर्मनाक बयान बताया।

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला था। इस विषय को आगे बढ़ाते हुए पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि “50 फीसदी टैरिफ के साथ व्यापार संभव नहीं है। टैरिफ को व्यापार रोकने के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया है। हमें नए बाजारों की तलाश करनी होगी, और इसके लिए प्रयास पहले से ही जारी हैं। क्या होगा अगर ट्रंप ने भारत के साथ भी वही किया जो वेनेजुएला के साथ हुआ?”

चव्हाण के इस बयान पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं और भाजपा ने भी इसे लेकर उन पर हमला बोला।