अभिनेत्री रिमी सेन ने बिजनेसमैन पर लगाया 4.14 करोड़ की ठगी का आरोप

बॉलीवुड अदाकारा रिमी सेन ने एक परिचित के खिलाफ निवेश के नाम पर कथित तौर पर 4.14 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू कर दी है।अपनी लिखित शिकायत में, अभिनेत्री बताती हैं कि तीन साल पहले अंधेरी के एक जिम में मेरी मुलाकात गोरेगॉन निवासी रौनक जतिन से हुई थी।

कुछ दिनों बाद हम दोनों में दोस्ती हो गई। जतिन ने बताया था कि वह एक व्यवसायी हैं और उन्होंने एलईडी लाइट्स की एक नई कंपनी खोली है। इसके बाद उन्होंने मेरे सामने कंपनी में 40 फीसदी रिटर्न के लिए निवेश करने का प्रस्ताव रखा। जब मैंने निवेश करने का फैसला किया, तब उन्होंने एक एग्रीमेंट तैयार करवाया।जब निवेश की समय सीमा समाप्त हो गई,

तब मैंने जतिन से अपना प्रॉफिट मांगा, लेकिन ने जतिन मेरे कॉल्स उठाना बंद कर दिया था। जांच करने के बाद पता चला कि जतिन ने ऐसी कोई कंपनी शुरू नहीं की है। तब मुझे पता चला की मेरे साथ धोखा हुआ है और मैंने जतिन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

जांच के बाद, खार पुलिस ने जतिन के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें 406 – आपराधिक विश्वासघात के लिए सजा और 420 – धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना शामिल है। खार पुलिस थाने के अधिकारी का कहना है कि “हमने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी का पता लगा रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here