मुंबई में मंगलवार को एक खास मौके पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मौजूदगी ने सभी की नजरें खींच लीं। दोनों एक दोस्त के शादी के रिसेप्शन में पहुंचे और ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद आकर्षक नजर आए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आलिया और रणबीर का स्टाइलिश अंदाज

रिसेप्शन में आलिया ने सफेद कढ़ाईदार सीक्वेंस वाली साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने डीप नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया। उनके लुक को गले में चोक नेकलेस पहनकर और भी खास बनाया गया। वहीं रणबीर ने काला कुर्ता-पायजामा और कढ़ाई वाली नेहरू जैकेट पहनकर परफेक्ट मैचिंग लुक तैयार किया। आलिया ने अपने इस देसी लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा कीं।

रणबीर और आलिया की फिल्मों की अपडेट

रणबीर और आलिया की मुलाकात 2018 में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की और 6 नवंबर 2022 को उनकी बेटी राहा का जन्म हुआ। फिलहाल, ये दोनों संजय लीला भंसाली की नई ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'लव एंड वॉर' में भी साथ काम कर रहे हैं, जिसमें विक्की कौशल भी नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल थिएटर्स में रिलीज होने की संभावना है।