बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता अरमान कोहली को जमानत दे दी है, एक्टर को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा किया जाएगा। अरमान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया था और पिछले 1 साल से जेल में बंद थे।

अरमान कोहली को 29 अगस्त, 2021 को NCB ने 1.2 ग्राम कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अदालत ने माना कि जांच के दौरान प्राप्त सामग्री की जांच करने के बाद, 'प्रथम दृष्टया' ऐसा लगता है कि कोहली 'नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी से संबंधित सह-आरोपियों के साथ जुड़े थे।'

https://twitter.com/ANI/status/1572167361331077121?s=20&t=0HYQohy2f1ocwweOToLlsQ

Special prosecutor अद्वैत सेठना ने अदालत के समक्ष कोहली और सह-आरोपियों के बीच अपने बैंक स्टेटमेंट के साथ मैसेज में हुई बातचीत प्रस्तुत की थी।  एनडीपीएस अदालत ने कहा था कि कोहली अपने घर से बरामद मादक पदार्थ और वित्तीय लेनदेन का उद्देश्य बताने में विफल रहे और उन्हें सजा सुनाई गई थी।