इन दिनों सभी की निगाहें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर टिकी हुई हैं। दोनों की शादी की तारीख कन्फर्म हो जाने के बाद अब उनसे जुड़ी हर छोटी से छोटी चीज पर नजर रखी जा रही है। फैंस भी दोनों को मैरिड कपल के रूप में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। दोनों की शादी की तैयारियां भी जोरों पर चल रही है। शादी की तारीख 14 अप्रैल निकली है। शादी के बाद ये कपल ग्रैंड रिसेप्शन की भी प्लानिंग कर रहा है। ऐसे में शादी के वेन्यू और गेस्ट लिस्ट के बाद अब खबर आ रही है कि इस जोड़े ने रिसेप्शन पार्टी के लिए बहुत ही शानदार जगह चुन ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर और आलिया का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन 17 अप्रैल को हो सकता है। इसके लिए दोनों ने मुंबई के आलीशान होटल ताजमहल पैलेस को चुना है। ये पार्टी होटल ताज के सी-फेसिंग बॉलरूम में होगी। रात 9 बजे से पार्टी की शुरुआत होगी। इस ग्रैंड रिसेप्शन में रानी मुखर्जी, कटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, अर्जुन कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई मेहमानों के नाम शामिल हैं।

रणबीर और आलिया की गेस्ट लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, मनीष मल्होत्रा, फराह खान, इम्तियाज अली, गौरी शिंदे, मसाबा गुप्ता, दीपिका पादुकोण समेत अन्य सितारों के भी नाम हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया अपने रिसेप्शन में मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगी। हालांकि पहले खबरें यह भी थीं कि कपल शादी के बाद हनीमून पर स्विट्जरलैंड जा सकता है, लेकिन फिलहाल दोनों ने काम की वजह से हनीमून कैंसिल कर दिया है।

आलिया भट्ट के चाचा रॉबिन भट्ट ने दोनों की शादी की बात को कन्फर्म किया था। उन्होंने बताया था कि रणबीर और आलिया 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे। रणबीर के बांद्रा वाले घर में रिंग सेरेमनी होगी उसके बाद 13 अप्रैल को मेहंदी सेरेमनी का भी आयोजन होगा। प्री वेडिंग फंक्शन के लिए कपूर परिवार के घर के पास का ही वेन्यू डिसाइड हुआ है।