समय रैना के शो पर गुवाहाटी पुलिस का बड़ा एक्शन, सभी ‘जजेस’ पर एफआईआर दर्ज

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो Indias Got Latent को लेकर बवाल कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हाल ही में शो के आए नए एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा आए थे. इनके खिलाफ अब गुवाहाटी पुलिस ने भी एक एफआईआर दर्ज की है. इन सभी पर अभद्रता और अश्लील चर्चा को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने इस मामले में साइबर पुलिस स्टेशन में कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. असम मुख्यमंत्री ने इस एफआईआर की जानकारी एक्स पर पोस्ट करते हुए दी.

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि गुवाहाटी पुलिस ने कुछ प्रमुख यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन पर अभद्रता और अश्लील चर्चा को बढ़ावा देने का आरोप है. जिन व्यक्तियों के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपियों की पहचान करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. सीएम ने लिखा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए यह मामला जल्द ही और विस्तार से छानबीन की जाएगी.\

दिल्ली और मुंबई में भी शिकायत दर्ज

समय, रणवीर समेत शो में मौजूद दूसरे लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है. पहले हिंदू आईटी सेल ने मुंबई में शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद नवीन जिंदल नाम के एक वकील ने दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई है.

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने आपत्तिजनक बयान को लेकर माफी मांग ली है. उन्होंने सोमवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी न तो सही थी और न ही मजाकिया रणवीर ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मैंने जो कहा, वो नहीं कहना चाहिए था. मुझे माफ कर दीजिए.’ वीडियो में उन्होंने कहा कि वह कॉमेडी में माहिर नहीं हैं और अपनी गलती को लेकर कोई बहाना नहीं बनाएंगे. उन्होंने साफ कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाएं आहत करने का नहीं था और वे इसके लिए तहेदिल से माफी मांगते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here