इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) 2025 की समापन समारोह में अभिनेता रणवीर सिंह एक विवाद में घिर गए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी की प्रशंसा करते हुए उनकी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के एक लोकप्रिय दृश्य की नकल कर दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही कई समूहों ने उन पर धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा दिया। आलोचनाओं के बढ़ते दबाव के बीच रणवीर ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से माफी जारी की।
रणवीर सिंह बोले—"किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने का कभी इरादा नहीं"
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जारी संदेश में अभिनेता ने लिखा कि उनका उद्देश्य केवल ऋषभ शेट्टी के प्रभावशाली अभिनय को सराहना था। उन्होंने कहा कि जिस तरह ऋषभ ने उस विशेष दृश्य को निभाया, वह बेहद मेहनत और समर्पण की मांग करता है, और वे हमेशा से देश की विविध सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति सम्मान रखते आए हैं।
रणवीर ने लिखा, “अगर मेरे किसी हावभाव या प्रदर्शन से किसी समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं दिल से क्षमा चाहता हूं।”
कैसे शुरू हुआ विवाद?
शुक्रवार को हुए इफ्फी के क्लोजिंग इवेंट में रणवीर सिंह ने मंच पर ‘कांतारा 3’ में काम करने की इच्छा जताई और उत्साह में फिल्म के एक दृश्य की मिमिक्री कर दी। यह वही दृश्य बताया गया, जिसमें कांतारा के क्लाइमैक्स में ऋषभ शेट्टी का चरित्र देवी चामुंडा के आह्वान में दिखाई देता है। कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं और संगठनों ने दावा किया कि रणवीर ने इस दृश्य की नकल कर देवी का अपमान किया। वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज कराई गईं।
फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले बढ़ी मुश्किलें
अभिनेता इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। रिलीज से पहले ही यह विवाद उन्हें टकराव के केंद्र में ले आया है। हिंदू जनजागृति समिति ने भी औपचारिक शिकायत दर्ज कर रणवीर से सार्वजनिक माफी की मांग की थी, जिसके बाद उन्होंने स्पष्टीकरण जारी किया।