बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. कपल को लेकर अक्सर कोई-न-कोई अपडेट सामने आ रही है. फैंस भी दोनों की शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वो आए दिन अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं. इस बीच हाल ही में दोनों की शादी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आयी है. जिसमें कहा जा रहा है कि दोनों 17 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं. यही नहीं उनकी शादी से पहले होने वाली बैचलर पार्टी की गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी के फंक्शन अप्रैल के दूसरे हफ्ते यानी 13-17 अप्रैल के बीच हो सकते हैं. सूत्र के मुताबिक, इस दौरान संगीत और मेहंदी सेरेमनी होनी है.' खबरों की मानें तो इस बीच कपूर और भट्ट परिवार के करीबी सदस्यों को किसी काम में व्यस्त न होकर फ्री रहने के लिए कहा गया है, जिससे वे शादी के फंक्शन में शामिल हो सकें.
वहीं, सूत्र ने आलिया के आउटफिट पर भी बात की है. जिसमें बताया गया है कि वो शादी के फंक्शन्स में मनीष मल्होत्रा और सब्यासाची की ड्रेसेस पहनने वाली हैं. हालांकि, फिलहाल शादी की तारीख पर दोनों की तरफ से किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आयी है. ऐसे में इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती. ये केवल अनुमान लगाए जा रहे हैं.
वहीं, बात करें बैचलर पार्टी की तो रणबीर के एक करीबी सूत्र ने इससे जुड़ी जानकारी दी है. जिसमें कहा जा रहा है कि रणबीर की पार्टी में अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अयान मुखर्जी शामिल होंगे. वहीं, एक्टर ने अपने एक बयान में ये भी कहा है कि वे शाहरुख खान, सैफ अली खान और आदित्य रॉय कपूर को भी इनवाइट करेंगे. एक्टर की पार्टी में उनके करीबी और बचपन के दोस्त मौजूद होंगे. रणबीर की ये गेस्ट लिस्ट लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जा रही है.