जाट की एक्ट्रेस के भारत विरोधी पोस्ट लाइक करने पर बवाल

नी देओल की फिल्म ‘जाट’ में पुलिस अफसर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आयेशा खान को सोशल मीडिया यूजर के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल उन्होंने कश्मीर की आजादी से जुड़ी भारत विरोधी एक पोस्ट को लाइक कर दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ये पोस्ट शेयर किया गया था. आयशा की इस हरकत को देखकर कई यूजर्स ने तो उनकी देशभक्ति पर भी सवाल उठाए हैं, तो कुछ लोगों ने उन्हें ये नसीहत भी दे डाली है कि अगर उन्हें पाकिस्तान से इतना ही प्यार है, तो वो वहां चली जाए.

ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब आयशा खान ने इंस्टाग्राम पर कश्मीरी लेखक जलीस हैदर की एक पोस्ट को लाइक किया. इस पोस्ट में कश्मीर को आजाद करने और घाटी में भारतीयों का स्वागत न करने जैसी बातें लिखी गई थीं. लेखक ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा था कि कश्मीर सिर्फ घूमने या फोटो खिंचवाने की जगह नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां लोग हर दिन हो रही हिंसा के डर में जीते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीयों का कश्मीर में तब तक स्वागत नहीं है, जब तक वे वहां के दुख को नहीं समझते और उसे सिर्फ सुंदरता के तौर पर देखते हैं. इस पोस्ट में इंडियन को एंडियन भी कहा गया था.

आयशा की तरफ से नहीं दी गई सफाई
आयशा खान के इस पोस्ट को लाइक करने के बाद सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मच गया. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में आयशा को टैग करते हुए अपनी नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा कि ये लोग कभी अपने धर्म से ऊपर देश को नहीं चुनेंगे. वहीं, कुछ लोगों ने रवि दुबे और सरगुन मेहता को टैग करते हुए उन्हें टीवी शो से निकालने की मांग भी कर डाली, कुछ यूजर्स ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि, आयशा खान ने अभी तक इस पूरे मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here