बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री जान्हवी कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए आ रहे हैं। दोनों एक साथ फिल्म 'बवाल' में दिखाई देंगे, जिसका एलान खुद वरुण धवन ने किया है। फिल्म का एलान करते हुए वरुण धवन ने रिलीज डेट भी बता दी है, जिसके बाद जान्हवी और वरुण के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसके जरिए अभिनेता ने अपनी नई फिल्म 'बवाल' का एलान किया है। इस पोस्टर में सिर्फ फिल्म, निर्देशक और कलाकारों के नाम लिखे हैं। इस पोस्टर के साथ वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा, 'अब होगा बवाल। नितेश तिवारी और साजिद नाडियाडवाला के साथ अगली फिल्म करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइडेट हूं। 7 अप्रैल 2023 को आप लोगों से थिएटर में मिलने का इंतजार नहीं कर सकता हूं।'
वरुण और जान्हवी की फिल्म 'बवाल' का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनिंग नितेश तिवारी और साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। फिल्म 'बवाल' अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म लव स्टोरी की कहानी पर आधारित होगी, जिसमें वरुण धवन और जान्हवी की दमदार केमिस्ट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी। हालांकि, इसके अलावा वरुण धवन ने इस फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

वरुण धवन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'जुग जुग जियो' में दिखाई देंगे। फिल्म में वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर भी दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। इसके अलावा, वरुण धवन कृति सेनन के साथ फिल्म 'भेड़िया' में नजर आएंगे। वहीं, जान्हवी कपूर फिल्म 'गुड लक जैरी' और 'तख्त' में दिखाई देंगी।