यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की प्री बुकिंग शुरू, कर सकती हैं बंपर कमाई

‘केजीएफ चैप्टर 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। माना जा रहा है कि ‘केजीएफ 2’ की रिलीज से पहले ही फिल्म बंपर कमाई कर सकती है। यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में प्री बुकिंग शुरू होने से ही नया रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, फिल्म की पांच हजार से ज्यादा टिकट एडवांस बुकिंग शुरू होने के 12 घंटों में ही हो गई। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस को फिल्म का कितना बेसब्री से इंतजार है और रिलीज के बाद फिल्म बढ़िया कमाई करेगी।  

केजीएफ चैप्टर 2

केजीएफ’ का पहला पार्ट साल 2018 में आया था। ‘केजीएफ 2’ की रिलीज में कोरोना महामारी के चलते देरी हुई। अब आखिरकार प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में यश, श्रीनिधी शेट्टी, रवीना टंडन और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म को कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और तमिल भाषा में रिलीज किया जाएगा।

केजीएफ चैप्टर 2

यश की ‘केजीएफ 2’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। देश ही नहीं विदेश में भी फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘केजीएफ 2’ ने यूके में प्री बुकिंग शुरू होने के महज 12 घंटों मे ही पांच हजार से ज्यादा टिकट बेच दिए। ऐसे में फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। ‘केजीएफ 2’ पहली साउथ इंडियन फिल्म बन गई है, जो ग्रीस में रिलीज होने जा रही है।

केजीएफ चैप्टर 2

मुंबई’केजीएफ चैप्टर 2′ बॉक्स ऑफिस पर ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं, यह तो फिल्म की रिलीज के बाद पता चल पाएगा। लेकिन ‘केजीएफ 2’ को 13 अप्रैल को रिलीज होने वाली विजय की ‘बीस्ट’ और 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ का सामना करना पड़ेगा। इससे यह तो साफ है की तीनों फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन इस टक्कर में कौन बाजी मारेगा, यह 14 अप्रैल के बाद पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here