ढाका: हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में तनाव बढ़ा है, खासकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर। इसी कड़ी में भारत के उच्चायुक्त प्रणय कुमार वर्मा ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के पुत्र तारिक रहमान से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचारों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को भी इस पर कड़ा रुख अपनाया। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि चरमपंथियों की ओर से लगातार अल्पसंख्यकों, उनके घरों और व्यवसायों पर हमले किए जा रहे हैं, जिससे उनके बीच भय और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
जायसवाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं को तुरंत और कड़े तौर पर रोका जाना चाहिए। इन घटनाओं की अनदेखी अपराधियों को और निर्भीक बना देती है और अल्पसंख्यकों में खौफ को बढ़ाती है।
अधिकारियों के अनुसार, पिछले 18 दिनों में बांग्लादेश में छह हिंदुओं की हत्या हुई है। इनमें से दो हत्याएं केवल पिछले 24 घंटों में हुई हैं। बावजूद इसके, प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस की सरकार ने अभी तक प्रभावी कदम नहीं उठाए हैं।