इस्राइल की वायुसेना ने मंगलवार को लेबनान के दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में कई जगहों पर हवाई हमले किए, जिनमें देश का तीसरा सबसे बड़ा शहर सीदोन भी शामिल था। हमले की शुरुआत मंगलवार तड़के लगभग एक बजे हुई, जिसमें सीदोन के व्यावसायिक क्षेत्र में एक तीन मंजिला इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई।
स्थानीय अधिकारियों और मौके पर मौजूद पत्रकारों के अनुसार, यह इमारत कार्यशालाओं और मैकेनिक की दुकानों से भरी हुई थी और इसमें कोई व्यक्ति नहीं रहता था। हमले के दौरान कम से कम एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। बचाव दल अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है।
सोमवार को भी इस्राइली सेना ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिज्बुल्लाह और हमास के ठिकानों पर हमले किए थे। इन हमलों का उद्देश्य सीमा के पास आतंकवादी समूहों के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना था।
इस्राइल की सेना प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने हाल ही में सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि पूर्वी बेका घाटी और दक्षिणी लेबनान के कुछ गांवों में हिज्बुल्लाह और हमास के ठिकानों पर कार्रवाई की जाएगी। सीदोन में मंगलवार को हुआ हमला बिना किसी पूर्व सूचना के किया गया और इस पर इस्राइली सेना ने तुरंत कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।
लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, सोमवार को बेका घाटी के मनारा गांव में ड्रोन हमले में हमास के एक पूर्व सैन्य कमांडर शरहाबिल अल-सैयद के घर को निशाना बनाया गया। मई 2024 में इसी व्यक्ति की मौत इसी क्षेत्र में हुए ड्रोन हमले में हुई थी।
लेबनानी सेना ने पिछले साल से फिलिस्तीनी समूहों और हिज्बुल्लाह की सशस्त्र मौजूदगी को सीमावर्ती क्षेत्रों से हटाने की प्रक्रिया शुरू की है। सरकार ने घोषणा की है कि 2025 के अंत तक इन क्षेत्रों को पूरी तरह आतंकवादी प्रभाव से मुक्त कर दिया जाएगा।