प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर जॉर्डन पहुंच गए हैं। इस यात्रा का मकसद भारत और जॉर्डन के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूती देना है। पीएम मोदी ने राजधानी अम्मान में कदम रखा, जहां जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने उनका औपचारिक स्वागत किया।

यह दौरा जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के निमंत्रण पर हो रहा है। हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जो दोनों देशों के बीच मित्रवत संबंधों को दर्शाता है।

अम्मान पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा कि उन्हें जॉर्डन में बेहद गर्मजोशी भरा स्वागत मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री जाफर हसन के प्रति आभार जताया और विश्वास व्यक्त किया कि यह दौरा भारत-जॉर्डन संबंधों को नई दिशा और गति प्रदान करेगा।