लगभग चार साल से जारी रूस-यूक्रेन संघर्ष लगातार और गंभीर रूप ले रहा है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। ट्रंप ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच युद्ध को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई और उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी संदेश दिया कि अब युद्ध को समाप्त किया जाना चाहिए।
दावोस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल पुतिन से आज या कल मुलाकात करेगा। उन्होंने युद्ध की भयावहता का जिक्र करते हुए कहा कि “यह खून की बौछार की तरह है। ड्रोन हमलों में हर हफ्ते हजारों लोग मारे जा रहे हैं। इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।”
युद्ध रोकने के प्रयास जारी
ट्रंप ने बताया कि युद्ध में बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और अब इसे समाप्त करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की और पुतिन को यह समझाना उनकी कोशिश का हिस्सा है कि युद्ध का अंत अनिवार्य है।
हाल ही में दावोस में विश्व आर्थिक मंच के दौरान ट्रंप ने कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर समझौते की दिशा में प्रगति हो रही है, लेकिन पहले उनका अनुमान था कि यह मामला जल्दी निपट जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच गहरी नफरत के कारण समझौता आसान नहीं है। ट्रंप ने इस संघर्ष को रोककर लाखों लोगों की जान बचाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
जेलेंस्की ने समझौता तुरंत नहीं किया स्वीकार
ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस के साथ कई बार समझौते की कोशिश की गई, लेकिन जेलेंस्की ने हर बार इसे तुरंत मंजूर नहीं किया। उन्होंने इसे बहुत ही नाजुक संतुलन वाला मामला बताया। जेलेंस्की ने संकेत दिया है कि उनके प्रतिनिधि अमेरिकी अधिकारियों के साथ युद्ध के बाद सुरक्षा और आर्थिक मदद से जुड़े दस्तावेजों को अंतिम रूप देने की दिशा में काम करेंगे।