व्हाइट हाउस ने हाल ही में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का एक पुराना वीडियो जारी किया है, जिसमें वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मादुरो ट्रंप का मज़ाक उड़ाते हुए कहते हैं कि अगर चाहें तो उन्हें पकड़ने के लिए आ जाएं। यह वीडियो अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के बीच सामने आया है।

ब्रुकलिन की कुख्यात जेल में मादुरो
मादुरो को गिरफ्तार करने और देश से बाहर लाने के बाद न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित एक कुख्यात जेल में रखा गया है। इस जेल के हालात इतने कठोर माने जाते हैं कि कुछ न्यायाधीश यहां कैदियों को भेजने से मना कर चुके हैं। जेल में पहले आर. केली और सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स जैसे बड़े नाम भी कैद रहे हैं।

ब्रुकलिन के मेट्रोपॉलिटन हिरासत केंद्र (MDC), जो 1990 के दशक की शुरुआत में बना, में वर्तमान में करीब 1,300 कैदी बंद हैं। यह जेल मैनहैटन और ब्रुकलिन की संघीय अदालतों में मुकदमा लड़ रहे आरोपियों को रखने के लिए है। यहां गैंगस्टर, ड्रग तस्कर और व्हाइट कॉलर अपराधियों के साथ-साथ कुछ प्रमुख विदेशी आरोपी भी बंद हैं।

शनिवार रात जेल के बाहर बड़ी संख्या में वेनेजुएला के प्रवासी इकट्ठा हुए। कई लोग देश का झंडा लिए हुए थे और मादुरो की गिरफ्तारी पर खुशी मना रहे थे। जैसे ही कानून प्रवर्तन एजेंसियों का काफिला पहुंचा, भीड़ ने तालियां बजाईं और नारे लगाए।

पहली बार किसी देश का राष्ट्रपति इस जेल में
मादुरो इस जेल में बंद होने वाले पहले किसी देश के राष्ट्रपति हैं। इससे पहले होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज को अमेरिका में भारी मात्रा में कोकीन तस्करी के आरोपों के दौरान इसी जेल में रखा गया था। उन्हें दोषी ठहराने के बाद 45 साल की सजा दी गई थी, लेकिन दिसंबर में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें माफ कर रिहा कर दिया था।

इस समय जेल में मैक्सिको के सिनालोआ मादक पदार्थ गिरोह के प्रमुख सदस्यों में से एक इस्माइल ‘एल मायो’ जाम्बादा गार्सिया और यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ की हत्या के आरोपी लुइगी मैंगियोनी भी बंद हैं। पहले यहां क्रिप्टो कारोबारी सैम बैंकमैन-फ्राइड और जेफरी एपस्टीन की सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल जैसे चर्चित कैदी भी रह चुके हैं।

समुद्र के किनारे और औद्योगिक इलाके में स्थित यह जेल एक शॉपिंग मॉल के पास है और यहां से स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी भी दिखाई देती है। इसे ‘धरती पर नर्क’ कहा जाता है। कैदियों और उनके वकीलों ने लंबे समय से हिंसा, रिश्वत और प्रतिबंधित सामान की शिकायतें की हैं। 2024 में यहां दो कैदियों की हत्या भी हुई थी, जबकि 2019 में सर्दियों में बिजली गुल होने के कारण जेल एक सप्ताह तक अंधेरे में रही।